मैं ही तुम हो - तुम ही मैं हूँ
भगवान ...
मैं झोंपडी में रहूँ या राज महल में रहूँ
मैं सदा तेरा ही हूँ ।
मैं निर्धन बन कर अकेला रहूँ या
परिवार के साथ अतुलित बलवान बनूँ
मैं सदा तेरा ही हूँ ।
मैं निर्धन बन कर अकेला रहूँ या
परिवार के साथ अतुलित बलवान बनूँ
मैं सदा तेरा ही हूँ ।
मैं कई लोगों का मालिक बनूँ या
किसी का गुलाम बनूँ
किसी का गुलाम बनूँ
भगवान... मैं सदा तेरा ही हूँ ।
लोग मोझे पराया समझ कर छोड दें या
अपना समझ कर गले लगायें
मैं सदा तेरा ही हूँ ।
लोग मोझे पराया समझ कर छोड दें या
अपना समझ कर गले लगायें
मैं सदा तेरा ही हूँ ।
मैं इत्र के परिमल से आनंदित रहूँ या
कडी धूप की गर्मी से तडपता रहूँ
कडी धूप की गर्मी से तडपता रहूँ
भगवान... मैं सदा तेरा ही हूँ ।
मैं अपने जन्म के पहले भी तेरा हूँ
यहाँ जन्म लेने के बाद भी तेरा हूँ
मैं इस लोक में भी तेरा हूँ
और पर लोक में भी तेरा हूँ ।
जब तक हम दोनों एक बनेंंगं
तब तक मैं तेरा ही हूँ ।
मैं अपने जन्म के पहले भी तेरा हूँ
यहाँ जन्म लेने के बाद भी तेरा हूँ
मैं इस लोक में भी तेरा हूँ
और पर लोक में भी तेरा हूँ ।
जब तक हम दोनों एक बनेंंगं
तब तक मैं तेरा ही हूँ ।
Comments
Post a Comment